LTE और VOLTE Full Form In Hindi
आज हम आपको LTE और VOLTE दोनों की Full Form और इनके बारे में पूरी जानकारी हिंदी मे देने वाले है अगर आप लोगो को भी LTE और VOLTE की पूरी जानकारी हासिल करनी है तो हमारे साथ जुड़े रहे।
पिछली पोस्ट मे हमने आपको USA Full Form & USA क्या है? के बारे मे जानकारी दी थी और हम आशा करते है कि आपको इस पोस्ट से USA के बारे मे पता लग गया होगा और USA की Full Form भी जान ली होगी और जिन लोगो ने यह पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी वे अभी जाकर पढ़ सकते हैं और अगर अच्छी लगे तो शेयर जरूर किजिये।
तो चलिए शुरू करते है आज की पोस्ट LTE और VOLTE Full Form In Hindi को जिसमे आज हम आपको LTE और VOLTE की Full Form बताने वाले हैं और FULL FORM के साथ साथ आपको इनके बारे मे पूरी जानकारी भी देने वाले है तो बिना आपका टाईम लिए शुरू करते हैं ।
L – Long
T – Term
E – Evolution
LTE की Full Form Long Term Evolution होती है जिसे 4G नेटवर्क के नाम से जाना जाता है पहली पीडी मे 1G नेटवर्क चला करता था फिर 2G नेटवर्क लांच हुआ उसके बाद 3G और अब 4G LTE नेटवर्क चल रहा है जिसकी वजह से कोई भी आसानी से तेज़ रफ़्तार से कोई भी Apk या फ़ाइल डाउनलोड कर सकता है LTE 100 MBits प्रति सेकंड की Download गति का समर्थन करता है और 50 MBits प्रति सेकंड की गति से Upload करता है इसकी स्पीड 3G नेटवर्क से कही गुना ज्यादा है इंडिया मे आज 4G नेटवर्क ही चल रहा है।
V – Voice
O – Over
L – Long
T – Term
E – Evolution
VOLTE की Full Form Voice Over Long Term Evolution होती है यह मोबाईल फोन और Data Terminals के लिए High-speed Communication का एक मानक है VOLTE नेटवर्क LTE का सुधरा हुआ रूप है LTE नेटवर्क पर हमें कॉल करने के लिए नेट की जरूरत पढ़ती थी लेकिन अब VOLTE के आ जाने से हम आसानी से किसी भी VOLTE Enabled फोन मे बिना नेट के कॉल कर सकते हैं और 4G VOLTE फोन मे Video Call या कोई भी movie बिना रुखे देख सकते हैं VOLTE की Voice और Data समता 3G से तीन गुना अधिक है।